नीतीश कुमार का बड़ा बयान, केवल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से कुछ नहीं होगा

राकेश कुमार
जुलाई 13, 2021

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि देश की जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए और भी उपाय करने होंगे। क्‍या देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की जरूरत आ गई है, इस बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक बात हम साफ साफ कह रहे। जो राज्‍य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियं‍त्रित नहीं किया जा सकता यह ठीक से संभव नहीं। उन्‍होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए, एक से दो किया, अब दो के बाद क्‍या हो रहा है। आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए। यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है। सर्वे से भी इस तरह की बातों की पुष्टि है। उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी। हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं। यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं। यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है।

बिहार के सीएम और जेडीयू के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यह कहा जा रहा था कि इस फैसले से नीतीश नाखुश हैं और उन्‍होंने आरसीपी को इससे लिए बधाई भी नहीं दी है। पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि पार्टी में कोई इश्‍यु नहीं है। यह पार्टी का फैसला है, कैसे कह रहे बधाई नहीं दी। लोगों को मालूम नहीं रहता, ऐसे ही बोलते रहते हैं। तरह-तरह की चर्चांएं होती रहती हैं। ऐसी कोई बात नहीं हैं।

 111 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *