पटना में एटीएम का हाल बेहाल, निकल रहे नो कैश का मैसेज, जब मन करता है गार्ड बंद कर देते है एटीएम, ग्राहकों को हो रही परेशानी

राकेश कुमार
जुलाई 12, 2021

पटना: ग्राहकों की राहत के लिए शहर में लगी एटीएम मशीनें या तो खराब हैं, बंद है या उनमें कैश नहीं है।

लोगों के खाते में पैसे तो हैं, लेकिन जरूरत पर इसकी निकासी मुश्किल हो गई है। लोग एटीएम-दर-एटीएम भटक रहे हैं। तीन-चार जगह जाने पर किस्मत अच्छी रही तो रुपया निकल गया वरना नही। एटीएम व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिस एटीएम में पैसे रहते हैं, उनमें लबी कतार लग जा रही है। कुछ देर में वहा भी ‘नो कैश’ बोर्ड लटक जा रहा है। बहुत एटीएम पर गार्ड ही बोल दे रहा है एटीएम में पैसे नही है या मेरा ड्यूटी खत्म हो गया है और एटीएम बंद कर दे रहे है इससे ग्राहकों को बहुत परेशानी झेलना पड़ रहा है. यह हाल पटना के पोस्टल पार्क एरिया का है इस एरिया में कभी नहीं एटीएम में कैश नहीं रहता है

 57 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *