सीतामढ़ी के रीगा-कुशमारी पथ पर चाकू गोदकर युवक की हत्या
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
सितंबर 25, 2021
सीतामढ़ीः रीगा-कुशमारी पथ पर रीगा चीनी मिल डिस्टलरी से दक्षिण बीच सड़क पर शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना दिन के करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद युवक को सीएचसी लाया गया जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार (18) के रूप में की गई है।
अनमोल कुछ दोस्तों के बुलाने पर अपने चचेरे भाई प्रियांशु कुमार के साथ कुशमारी चौक की ओर जा रहा था। इसी बीच तीन युवकों ने बीच सड़क पर अनमोल पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसके साथ जा रहे चचेरा भाई प्रियांशु जख्मी भाई को टेंपो से लेकर सीएचसी पहुंचा। सीएचसी प्रभारी डॉ. उदयभानु सिंह ने जांच के बाद अनमोल को मृत घोषित कर दिया।