विधान सभा में राजद राज का दिख रहा है असर

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
10 दिसंबर 2022

पटना: बिहार विधान सभा में सत्‍ता समीकरण बदले लगभग पांच महीने हो गए हैं। इन पांच महीनों में कुर्सियों पर से व्‍यक्ति और उनके नाम बदल दिये गये हैं। बाकी चीजें यथावत दिख रही हैं। बिहार विधान सभा प्रेस सलाहकार समिति में भाजपा के अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा के दौरान शामिल सदस्‍यों के नामों पर राजद के स्‍पीकर अवध‍ बिहारी चौधरी ने मुहर लगा दी है। एकाध नामों में हेरफेर हुआ है। प्रेस सलाहकार समिति में सवर्णों का 90 प्रतिशत से ज्‍यादा आधिपत्‍य कायम हुआ है।

लेकिन पिछले 5 महीनों में सबसे ज्‍यादा बदलाव उपमुख्‍यमंत्री के चैंबर में होता हुआ दिखाई दिया है। पहले के निर्मित तीन अलग-अलग कार्यालय के कमरों को मिलाकर अब उपमुख्‍यमंत्री का नया चैंबर बना है, एकदम आधुनिक, पहले से तीन गुना ज्‍यादा जगह। एक बड़ा सभाकक्ष, उपमुख्‍यमंत्री का पुराना चैंबर और उपमुख्‍यमंत्री के पीएस के कार्यालय को तोड़कर अब एक नया कार्यालय का रूप दिया गया है। उपमुख्‍यमंत्री के चैंबर का रास्‍ता भी बदल दिया गया है। उपमुख्‍यमंत्री को अपने चैंबर में जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य के चैंबर के आगे से नहीं निकलना होगा। सीढ़ी से ऊपर चढ़ने के बाद ही दाहिनी ओर मुड़ने के बाद दीवार के पास चैंबर का दरवाजा है। ऑफिस में दो बड़ा कमरा, एक एंटी चैंबर के साथ ड्राईंग रूम भी है। यही ड्राईंग रूम तीन कमरों को जोड़ता है।

अब उपमुख्‍यमंत्री का चैंबर काफी आलीशान और भव्‍य हो गया है। वह मुख्‍यमंत्री के चैंबर से भी बड़ा और ज्‍यादा जगह वाला है। इसमें एक साथ 20 कुर्सियां लग सकती हैं। शुक्रवार तक इस चैंबर की फीनिशिंग का काम चल रहा था। वायरिंग का कुछ काम बाकी रह गया था। संभव है सत्र शुरू होने से पहले उपमुख्‍यमंत्री का चैंबर चकाचक हो जाए। बंगला और चैंबर का एसी और टीवी गिनने का ठेका एक पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ले रखा है। उन्‍हें अपने पुराने कार्यालय और चैंबर का नया लूक जरूर देख लेना चाहिए।

Loading