जदयू एमएलए ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर 30 लाख रूपये वसूली का लगाया आरोप
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 25, 2021
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर 30 लाख रूपये वसूली का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर वसूली के लिए ही आते हैं।
गोपाल मंडल ने कहा कि डिप्टी सीएम लोजपा नेता से हर महीने सोने से भरा थैला और मोटी रकम की वसूली करने के लिए भागलपुर पहुंचते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मेरे क्षेत्र में आएं और मेरे विरोधियों के साथ बैठक कर चले गए, पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं। इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है।
गोपाल मंडल हाल के दिनों में लगातार चर्चाओं में रहे हैं। कुछ ही दिन पहले पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा के एक आयोजन के दौरान प्रोग्राम में लड़कियों संग ठुमके लगते नज़र आए थे। विधायक का डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वो डांसर्स के साथ ठुमका लगाते दिख रहे थे। जिसके बाद मंडल ने ठुमके लगाने की बात से इनकार किया था और बताया था कि लड़कियां सेल्फी लेना चाहती थीं। उनका उसी में हाथ उठ गया और लोग ठुमका लगाने की बता रहे हैं।
90 total views, 3 views today