जनपथ न्यूज़ :- कोरोना वायरस से जंग हेतु जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज पांच माह का पेंशन बिहार सरकार को दिया है. पप्पू यादव अपना पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. इसको लेकर उन्होंने बिहार सरकार को चिठ्ठी भी लिखी है. पप्पू यादव इसके अलावा भी रोज कई लोगों को ऑनलाइन मदद भेज रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर विभिन्न राज्यों में मदद के लिए नंबर जारी किया है.
वहीं, इसको लेकर पप्पू यादव ने कहा कि देश कोरोना वायरस से लड़ रहा हैं. इस लॉकडाउन में देश की जनता परेशान है. लोगों के सामने स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक की समस्या है. इस परिस्थिति में हम सब को आगे आकर आर्थिक रूप से सहायता करना चाहिए. हम भी रोज आर्थिक मदद कर रहे हैं. साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों में पप्पू ब्रिगेड और जाप सेवा दल लोगों के बीच भोजन, राशन, मास्क और साबुन वितरित कर रहे हैं.