जनपथ न्यूज़ नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन अब लॉकडाउन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर मिली है कि पिकेट पर लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए तैनात पुलिस कर्मियों पर ISIS हमला कर सकता है.
दिल्ली पुलिस ने इस इनपुट के बाद राजधानी में सुरक्षा और बढ़ा दी है. इसके अलावा पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस जानलेवा बीमारी से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1466 पहुंच गई है. अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 133 मरीज ठीक हो गए हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है. इसमें से 1466 लोग अभी भी संक्रमित हैं जबकि 133 ठीक हो चुके हैं और 38 की मौत हो गई है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed