भारत मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बिहार में तेज हवा के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited By: राकेश कुमार
अक्टूबर 1, 2021
पटना: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान गुलाब का असर बिहार में दिखने लगा है। झारखंड की सीमा से लगते प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से ही बारिश हो रही है। भारत मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्‍सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार हैं। बता दें कि गुलाब चक्रवात के असर से ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगातार बारिश हो रही है।
चक्रवात के असर के कारण नवादा जिले में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले से गुजरने वाली नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल में बीती रात नाटी नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। पूरे धमौल बाजार में कई दुकानें पानी में डूब चुकी हैं। रात तकरीबन दो बजे के बाद से यह हालात उत्पन्न हुए। कई घरों में पानी भी घुस आया है। धमौल बाजार के आसपास पानी गुजरने से लोग कैदी बनकर रह गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed