बिहार के ठेकेदारों के यहां आयकर विभाग ने छापे में 75 करोड़ की अघोषित आय का किया खुलासा

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
अक्टूबर 28, 2021

पटना। आयकर अन्वेषण विभाग ने बुधवार अल सुबह पटना जिले के बिहटा स्थित बड़े ठेकेदार राकेश सिंह के एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। देर रात तक चली आयकर की कार्रवाई में 130 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है।

राकेश सिंह के बिहटा स्थित पैतृक गांव समेत पटना में चार स्थानों पर खंगाले गए दस्तावेज में करोड़ों ऐ बेनामी लेन-देन के भी सबूत मिले हैं। पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास की तलाशी में राकेश सिंह के घर से चार करोड़ की नकदी भी बरामद की गई है। पटना स्थित आयकर अन्वेषण कार्यालय ने छापेमारी का संचालन किया।

उल्लेखनीय है कि आयकर अन्वेषण की टीम ने बुधवार की अलसुबह राकेश सिंह के बिहटा के अमहारा स्थित पैतृक आवास पर धावा बोला। सुबह सात बजे वहां मौजूद लोगों से ठेकेदार राकेश कुमार सिंह के चल तथा अचल संपत्ति का ब्योरा लिया। राकेश सिंह की गैरमौजूदगी में उनकी मां एवं घर के स्टाफ से पूछताछ की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *