मुजफ्फरपुर में मोबाईल छीन कर भाग रहे अपराधी पुलिस को देखकर ओवरब्रिज से लगाई छलांग, हुए जख्मी

राकेश कुमार
जनपथ न्यूज/सितंबर 18, 2021

मुजफ्फरपुर: बिहार के हर जिले में अपराधी बेखौफ हो गए है, हर जगह छिनतई, लूट और चोरी आम बात हो गई है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है। आज मुजफ्फरपुर झपहां ओवरब्रिज, एनएच-77 पर दो अपराधी राहगीरों से मोबाईल लूटने का काम कर रहे थे जैसे ही लुटेरों ने एक राहगीर से मोबाईल छीन लिया वैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पर आ गई। पुलिस को देखकर दोनों अपराधियों ने अपने को पुलिस से बचाने के लिए ओवरब्रिज के ऊपर से नीचे छलांग लगा दिया और ऊपर से नीचे गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। बता दे इन दोनो अपराधी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों का ईलाज करवाया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *