बिहार में बालू की कीमत तय, 4528 रुपए से ज्यादा में नही बेच सकेंगे 100 सीएफटी बालू
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 23, 2021
बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग ने बालू की किल्लत और कालाबाजारी की चर्चा के बीच चार जिलों में बालू की कीमत निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही संपर्क पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं ताकि लोगों को बालू की समस्या का सामना करना ना पड़ें।
खबर के अनुसार बालू की कीमतों में हो रही वृद्धि हो देखते हुए सरकार ने बालू के दाम अधिकतम 4 हजार रुपये प्रति 100 सीएफटी निर्धारित किया है। कोई भी बालू के विक्रेता इससे अधिक दाम नहीं ले सकता हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
बता दें की बिहार के पटना में भंडारण स्थलों पर जब्त बालू के दाम जिला स्तरीय समिति ने 4027 रुपये प्रति 100 घनफुट तय किया है। इसके साथ ही लोडिंग चार्ज 300 रुपये और 5% कमीशन के रूप में 201 रुपये देने होंगे। इस तरह कमीशन और लोडिंग चार्ज मिलाकर 100 घनफुट बालू के दाम 4528 रुपये पड़ेंगे। इसके अलावा 35 रुपये प्रति किमी की दर से भाड़ा अलग से देना होगा।
वहीं बात बिहार के अन्य जिलों की करें तो इन जिलों में भी इसी कीमत के अनुसार बालू मिलेगा। बता दें की विभाग ने इस सन्दर्भ में चारों जिले के पदाधिकारी व उनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं। विभाग ने कहा है कि लोगों को अगर किसी भी तरह की असुविधा हो तो वे विभाग को भी कोई सूचना दे सकते हैं। साथ ही विभाग के नियंत्रण कक्ष 0612- 2215350 और 2215351 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं।
औरंगाबाद में 3950 रुपए प्रति 100 सीएफटी, पंकज कुमार-7294805905
भोजपुर 4000 रुपए प्रति 100 सीएफटी, आनंद प्रकाश-7549125357
पटना 4027 रुपए 100 सीएफटी, सन्नी कुमार सौरभ-9771959633
रोहतास 3950 रुपए प्रति 100 सीएफटी, गणेश दत्त-8544412382

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *