राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए नए कुलपति/प्रतिकुलपति नियुक्त किए
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 20, 2021
महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री फागु चौहान ने बिहार विश्‍वविद्यालय अधिनियम, 1978 एवम् नालंदा खुला विश्वविद्यालय अधिनियम, 1995 की सुसंगत धाराओं में अंतर्निहित अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति/प्रतिकुलपति पद के नियुक्तियां की हैं।
उन्होंने इन विश्वविद्यालयों के कुलपति/प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से प्रभावी एवम सार्थक विमर्श के बाद विभिन्न शिक्षाविदों को इन पदों पर नियुक्त किया है:
मुंगेर विश्‍वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति के पद पर प्रो. श्याम राय को नियुक्त किया गया है।
नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय, पटना के कुलपति के पद पर प्रो० कृष्ण चन्द्र सिन्हा को नियुक्त किया गया है।
मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्‍वविद्यालय, पटना के कुलपति के पद पर प्रो० मो० कुद्दुस को नियुक्त किया गया है।
पूर्णिया विश्‍वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति के पद पर प्रो० राज नाथ यादव को नियुक्त किया गया है। प्रो० यादव वर्तमान में इसी विश्‍वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति हैं।
पाटलिपुत्र विश्‍वविद्यालय, पटना के प्रतिकुलपति के पद पर प्रो० राजीव कुमार मल्लिक की नियुक्ति की गई है।
मुंगेर विश्‍वविद्यालय, मुंगेर के प्रतिकुलपति के पद पर प्रो० डा० जवाहर लाल की नियुक्ति की गई है।
वीर कुंवर सिंह विश्‍वविद्यालय, आरा के प्रतिकुलपति के पद पर प्रो० सी०एस० चौधरी की नियुक्ति की गई है।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्‍वविद्यालय, दरभंगा प्रतिकुलपति के पद पर प्रो० सिद्धार्थ शंकर सिंह की नियुक्ति की गई है।
नव-नियुक्त कुलपति/प्रतिकुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षो का होगा। उपर्युक्त संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा आज अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *