मोतिहारी में सीबीआई का फर्जी एसपी गिरफ्तार, खुद को सीबीआई का एसपी बताकर करता था ठगी……
राकेश कुमार/जुलाई 15, 2021
जनपथ न्यूज एंड व्यूज
बिहार में इन दिनों जालसाज बहुत ज्यादा सक्रिए हो गए हैं। ऐसा ही एक मोतिहारी से फर्जीवाड़े की बड़ी खबर आ रही है। यहां दो साल से सीबीआई का फर्जी एसपी बनकर लोगों पर धौंस दिखाते हुए ठगी करने वाले अमोल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है।
पुलिस ने जिसके पास से पांच लाख साठ हजार रुपए, सीबीआई एसपी एवं एएसपी के जाली सील मुहर, लिफाफा, फर्जी एसपी के रूप में ज्वाइनिंग लेटर, सीबीआई से मिले प्रमोशन का फर्जी लेटर, कई लोगों के काम कराने के नाम पर लिए गए कागजात और फाइल सहित अन्य जाली डाक्यूमेंट बरामद किया है।
इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार सीबीआई का फर्जी एसपी की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित राजेपुर गांव निवासी अमोल कुमार के रूप में हुई है। वह प्रदीप प्रसाद का पुत्र बताया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि अमोल ने राज्यपाल राष्ट्रपति के नाम से फर्जी सम्मान पत्र एवं मुख्यमंत्री के फर्जी पत्र भी बरामद किया गया है।
वहीं फर्जी सीबीआई एसपी ने पूर्वी चंपारण जिले के थानेदारों को हड़काते रहता था। वहीं जाली पत्रों में पूर्वी चंपारण जिले में सात इनकाउंटर, भ्रष्टाचार का ग्राफ करते हुए विकास कार्यों में अपनी भूमिका बताते हुए सीबीआई से विभागीय प्रमोशन प्राप्त करने का उल्लेख किया है। वहीं गिरफ्तार फर्जी एसपी अमोल कुमार ने बताया कि वह दो साल से फर्जी एसपी बन कर लोगों के भयादोहन व ठगी का काम कर रहा था।
156 total views, 3 views today