उत्तराखण्ड /गीता कौर की रिपोर्ट
जनपथ न्यूज़ : लॉक डाउन से जहा आम लोगो को परेशानियों का सामना कम से कम हो इसके लिये राज्य व केंद्र सरकार अपने अपने कार्यो में तेजी लाना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रायपुर पंचायत में मुफ्त अनाज का वितरण से लोगो मे नई ऊर्जा व आस का संचार हुआ है ।
अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा घोषणा के अनुरूप प्रथम बार अनाज को लेकर कौतूहल बना रहा जल्दी अनाज लेने के की खुशी में गांव वासी सुबह 7:00 बजे से पहले ही एकत्र हो कर सबसे पहले सामान लेने के इंतजार में खड़े दिखे सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपने साथ सामान अनाज वाली ट्रक व मशीन पर अपने मूल दुकान से रायपुर से ट्रक के सुविधा अनुसार लाभुकों के गांव जनपद पहुंचे जहां गांव वाले पहले से ही मौजूद थे। उन्हें मौजूद डीलर दुकानदार ने सभी गांव वासियों को करोना महावारी को अवगत कराते हुए बिना भीड़ और झुंड बनाए बारी-बारी से सामान लेने की सलाह दी ।
सुबह से ही जुट गए थे सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता:-
डीलर लखबीर सिंह ने सुबह 5:00 बजे उठकर अपने वही खाते को व्यवस्थित करते हुए राशन बांटने की व्यवस्था की पूर्व तैयारी में सामान एकत्रित किया जिसमें तराजू रजिस्टर के साथ ही परिवार के छोटे भाई राजेन्द्र सिंह तथा बेटों हरताल सिंह, शुखचैन सिंह,बंटी सिंह के साथ मिलकर ट्रॉली पर व्यवस्था किया और ग्राम प्रधान को सूचना देते हुए रायपुर गांव से राशन का सम्मान से लदी ट्राली के साथ अर्जुनपुर गांव के प्राइमरी विद्यालय में पहुंचे।
कितने लोगों को दिया गया अनाज?
लगभग 100 परिवारों को दिया गया मुफ्त अनाज:-
अनाज आनंद खेड़ा पंचायत के रायपुर ग्राम सभा के अर्जुनपुर गांव जिसकी आबादी लगभग 500 है, के लगभग 100 परिवारों को पीएचएच कार्ड व अन्य कार्ड पर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत 1 किलो साबुत मसूर 1 किलो चना दाल रियायती दर पर महिला को साथ ही 5 किलो चावल प्रति यूनिट का वितरण मुक्त किया गया तथा बताया गया कि बचे लोगों को अगले दिनों में यह राशन वितरित किया जाएगा।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा बताया गया की करोना महावारी के चलते शोशल डिस्टेंस बनाने की अति आवश्यकता है इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि हितग्राहियों को उनकी सुविधानुसार राशन की उपलब्धता कराई जाए इसके लिए कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे जी के आवास पर हुई मीटिंग के दौरान सभी डीलरों को निर्देशित किया गया जिसके अनुसार राशन की दुकान से हटकर हितग्राही के आवास स्थान पर राशन उपलब्ध कराने की सुविधा को लागू करने की बात कही गई।
मौके पर मौजूद रहे प्रधान व सामाजिक कर्यकर्ता
मुफ्त अनाज वितरण के समय ग्राम पंचायत प्रधान मनजीत कौर व समाजसेवी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे, उन्होंने लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये सफलता पूर्वक अनाज वितरण में सहयोग व निगरानी किये।
कहते है ग्रामीण-
लाभार्थियों व ग्रामीणों में रणजीत सिंह,कुलवंत सिंह,दर्शन सिंह,प्रेम सिंह,कौशल्या देवी,मख्खन सिंह ने सरकार व उनके कार्यो की सराहना करते हुई, डीलर व ग्राम प्रधान के कार्यो की प्रसंसा की।