बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री करें सर्वदलीय बैठक-मंजूबाला
जनपथ न्यूज़ :- बिहार के गोपालगंज जिले में हुए गैंगवार ने नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खोल दी है।15 बर्षो की साशन के बाद अगर हालात ऐसे हैं तो निश्चय ही बात चिंता की है।कोरोना महामारी में आप सबने सरकार की मनोदशा देख ही ली है।शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक दोनों की हालत खराब है।जो डिग्री 3 साल की है उसको पाने में 5 साल लग जाते है।
बेरोजगारी का तो पूछना ही नही है।इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सिर्फ शून्य ही दिखता है।महिलाओं के साथ अत्याचार,घरेलू हिंसा में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।ऐसे समय मे एक जी प्रश्न आप सबसे पूछना चाहती हूं कि ऐसी सरकार के साथ क्या करना चाहिए?आप सब एक बात पुनः सोचे और विचार करे।अगर आपको मेरी किसी भी बात से असहमति हो तो बताए।हमारे बच्चो को अच्छी शिक्षा चाहिए।रोजगार चाहिए।प्रदेश का चहुमुखी विकाश होना चाहिए।इस निरंकुश अपराधियो को सबक सिखाने वाली सरकार चाहिए।
अभी जो सरकार का रवैया है वो बहुत ही ढुलमुल दिखता है।अपराध से लड़ने की मनोदशा कमजोर है।मैं नीतीश जी मांग करती हूं कि एक सर्वदलीय बैठक कराई जाए।जिसमे बिहार में बढ़ रहे अपराध और अन्य मुद्दों पर बैठक की जा सके।ये जो जनता प्रतिनिधि हैं इनको जनता ने सिर्फ इसलिए ही चुना है कि वो सरकार के सामने उनकी वास्तविक समस्याओं को रख सके।लोकतांत्रिक मूल्यों की बिनाह पर अब नीतीश जी से मैं एक सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की मांग करती हूं जहा ये हमारे जनता के प्रतिनिधि वास्तविक रिपोर्ट एक दूसरे के सामने रख सके।और सामूहिक स्तर पर संवादहीनता को दूर किया जा सके।राज्य को अभी विभिन्न तरीकों के मुश्किलों से बाहर निकालना ही होगा।