प्रदेश स्तर के नेता करेंगे शिरकत

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
23 मई 2023

भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के कार्यसमिति की बैठकोपरांत भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन 24 मई को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।
इस बावत भाजपा जिला कमिटी की बैठक सोमवार क़ो हुई, इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला की। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यसमिति कि बैठक 24 मई क़ो भाजपा के जिला कार्यालय में किया जाएगा।

इस बैठक में बिहार प्रदेश अभियान समिति सदस्य संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा,प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी उपस्थित होकर बैठक क़ो सम्बोधित करेंगे। जिला कार्यसमिति बैठक में पूर्व सांसद,विधयाक,विधान परिषद सदस्य,पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंच- मोर्चा एवं प्रकोष्ठ सयोजक सहित जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे।

सोमवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता,डाॅ.रौशन सिंह, अंजना प्रकाश, नितेश सिंह, महामंत्री विजय कुशवाहा,योगेश पाण्डेय, जिला मंत्री-मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन, कुमकुम द्विवेदी, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष सिंह, रितेश घोष, आलोक बंटू आदि उपस्थित थे।

Loading