बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बख्तियारपुर में युवक ने मारा थप्पड़, पुलिस ने युवक ने किया गिरफ्तार…..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 27, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने तब हमला कर दिया जब सीएम नीतीश कुमार एक हॉस्पिटल में गए। वहां लगी एक प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे। उसी वक्त एक लड़का आया और तेजी में ऊपर चढ़ा। गार्ड के पकड़ते-पकड़ते लड़के ने सीएम नीतीश कुमार के गाल पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि थप्पड़ उनकी बाह में लगा। तुरंत ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ कर रही है। अभी हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक आराम से नीतीश के पीछे जाता हुआ दिख रहा है, और पीछे से ही उनपर मुक्का चला देता है। युवक के हमला करते ही नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच लेते हैं। जिसके बाद उसकी पिटाई भी की जाती है।