अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक सम्पन्न
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना। 18 जुलाई ::
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य ग्राहकों को उसके अधिकार दिलाना और भ्रामक विज्ञापन से उत्पन्न हो रही समस्या को दूर करने का प्रयास करना है। उक्त बातें 18 जुलाई(रविवार) को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बिहार कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रोफेसर अरुण सिन्हा ने कही।
बैठक का संचालन प्रो. अरुण सिन्हा ने किया। उन्होंने बताया कि ग्राहक को व्यवसयिकरण में देवता माना है पर वास्तविक रूप में आज हर तरफ दोहन का शिकार ग्राहक ही हो रहा है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण का कार्यक्रम रजौली प्रखंड के मूढ़ेना पंचायत में करना का निर्णय लिया गया।
रेरा अध्यक्ष से मिलने के लिए एक शिष्टमंडल का गठन भी किया गया है।
कार्यालय में आयोजित बैठक शुरू करने से पूर्व पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
उक्त अवसर पर संगठन के प्रदेश सदस्य चार्टेड अकॉउंटेंट सतीश कुमार उपाध्याय के अतिरिक्त प्रो. प्रवीण कुमार, एडवोकेट राकेश कुमार, भोला सिन्हा, डॉ. संजय सहाय और लोकेश कुमार उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर संगठन के अध्यक्ष रोहतस कुमार गोयल ने केन्दीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में उपभोक्ताओं के लिए मंत्रियों द्वारा सहयोग अपेक्षित होगा। सभा के अंत में संगठन मंत्री गोपाल प्रसाद माथुरी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
48 total views, 3 views today