दो जिलों के SP के बाद राज्य के 4 जिलों में तैनात DSP पर गिरी गाज, पटना हेडक्वॉर्टर किया गया तलब………
राकेश कुमार/जुलाई 15, 2021
जनपथ न्यूज एंड व्यूज
बिहार सरकार ने दो जिलों के एसपी के बाद राज्य के चार जिलों में तैनात डीएसपी को हेडक्वार्टर तलब किया है। इन सभी सीनियर अधिकारियों को बिना देर किये जल्द से जल्द पटना पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी पत्र संख्या 4744 के मुताबिक पटना जिले के पाली डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद जिले के सदर डीएसपी अनूप कुमार, भोजपुर जिले के आरा डीएसपी पंकज रावत और रोहतास जिले में तैनात डिहरी के डीएसपी संजय कुमार को तत्काल पटना स्थित पुलिस हेडक्वार्टर तलब किया गया है।
भोजपुर, औरंगाबाद, पटना और सारण जिले में बालू के अवैध खनन को लेकर सरकार कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के कई अफसरों पर गाज गिरी है।माना जा रहा है कि इसी कड़ी में इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। इनसभी को रिपोर्ट तलब करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने बीते दिन बुधवार को भोजपुर के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका को हटा दिया था। इन दोनों अफसरों का तबादला करते हुए पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।

 90 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *