बिहार के ताजा खबरेंराज्य
मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव स्थित एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र पिछले 15 दिनों से बंद।

राहिल सिद्दिकी /भागलपुर
मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव स्थित एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र पिछले 15 दिनों से बंद।
शाहकुंड प्रखंड के मकंदपुर पंचायत के हरपुर दिनों से बंद है और संचालक ललना कुमार फरार है परेशान खाताधारक पैसे निकासी के लिए ग्राहक सेवा सेवा केंद्र और एसबीआइ की शाहकुंड शाखा का चक्कर लगा रहे है बैंक के अधिकारी उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं मकंदपुर गांव के खाताधारक कैलाश यादव अशोक यादव उदय यादव शिवनंदन यादव बीना देवी गोविंद कुमार पिंकी देवी आदि ने आरोप लगाया कि केंद्र के संचालक ने उनके पैसे की हेराफेरी की है वह अपने घर पर भी नही है खाताधाकों का आरोप है कि खाता खेलने लिए सौ रुपये लिये जाते है जो खाता पर अंकित नही किया जाता है