जनपथ न्यूज़ छपरा. बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के धम्म चक्र परिवर्तन दिवस पर सारण के करीब दो हजार से अधिक महिला-पुरुष हिन्दुओं ने धर्मान्तरण कर लिया।

शहर के जिला स्कूल में भारतीय बौद्ध महासभा, आंबेडकर रविदास महासंघ, भारतीय बौद्ध जागरण मंच एवं डॉ. बीआर अंबेडकर परिगणित कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को महात्मा बुद्ध की देशना एवं धम्म दीक्षा समारोह आयोजित था। इसमें जिले के करीब दो हजार से अधिक लोगों ने धम्म की दीक्षा प्राप्त कर धर्मान्तरण कर लिया।

अनुयायियों ने बाबा साहब एवं महात्मा बुद्ध के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। नागपुर के धम्म गुरु भिखुनी विजया मैतरिया ने धम्म की दीक्षा दी। कार्यक्रम में उपस्थित दो हजार लोगों ने धम्म की शपथ ली।
बौद्ध भिखुनी ने कहा कि बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर ही समाज में फैले असमानता, वर्ण व्यवस्था, ढोंग-पाखंड, बलि प्रथा, अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। ऐसी दीक्षा अन्य जगहों पर दी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *