जनपथ न्यूज़ अमृतसर| ये दो तस्वीरें दशहरे की शाम ट्रेन से कटकर हुईं 62 मौतों और उस पर हो रही राजनीति से जुड़ी हैं। पहली तस्वीर 30 साल की आरती, उसके पति और डेढ़ साल के बेटे शिवम की है। आरती के पति और बेटे की हादसे में मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर पहले आरती के पति का संस्कार हुआ, फिर शिवम को दफनाया गया। इस दौरान आरती रोते हुए बेहोश हो गई। दूसरी तस्वीर कांग्रेस के कैंडल मार्च की है, जो मृतकों के परिवारों के दुखों में शामिल होने के लिए निकाला गया। इसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू भी शामिल हुए। मार्च के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से बात करते हुए सिद्धू कई बार मुस्कराते दिखे।
अपनों को खोने का दर्द और उस पर हंसती राजनीति की तस्वीर
दर्द: पति और इकलौते बेटे को खोने का
भागलपुर की आरती के पति-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, जबकि आरती जख्मी थी। इलाज के दौरान उससे सच्चाई छिपाकर रखी गई। सोमवार को उसे सबकुछ बताना पड़ा।
दिखावा: 62 मौतों पर दुख जताने का
सिद्धू की प|ी नवजोत कौर दशहरे में मुख्य अतिथि थीं। उनकी मौजूदगी में अनाउंसर ने कहा- ‘मैडम, 500 ट्रेंने गुजर जाएं, ट्रैक पर खड़े लोगों को फिक्र नहीं।’ फिर भी कौर ने हटाने को नहीं कहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *