डेस्क रिपोर्ट- वैश्विक महामारी से आम लोगो को हर सम्भव मदद के लिये पूरी दुनिया के अनेक स्वेच्छिक संगठनों का मदद सभी को मिल रहा है, भारत में एंटी करोंना टॉस्क फ़ोर्स जो राष्ट्र स्तर पर समाज के जागरूक समाजसेवियों को जोड़ कर आम लोगो के राहत बचाव व् अन्य जरूरत के समय प्रसासन को सुझाव व् जमीनी हकीकत से अवगत कराने का कार्य करती है, ने पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव रंजन को लीगल सेल अध्यक्ष बनाया गया है,वही समाजिक कार्यकर्ता व् पत्रकार कुमुद रंजन सिंह को टॉस्क फ़ोर्स का बिहार महासचिव बनाया गया है। संगठन के द्वारा राज्य के हर जिलों में अनेक राहत कार्यो की मदद व् निगरानी की जा रही है। दोनों समाजसेवियों को संगठन के पदाधिकारी बनाये जाने से बिहार सहित देश के कोने कोने से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।विवि गिरी नेशनल लेबर इंस्च्युत नोयडा के पूर्व ट्रेनर डॉ महावीर जैन,नालंदा के चुनाव आयोग द्वारा बनाये गए ब्रांड अम्बेडसर व् प्रख्यात समाजसेवी आसुतोष कुमार मानव, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिये के नालंदा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता सहित कोने कोने से दर्जनों समाजसेवियों ने बधाई दी है।
संगठन के संस्थापक
राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय संयोजक डॉ कृष्ण कुमार झा राष्ट्रीय प्रवक्ता रणवीर कुमार सिह के कठीन परिश्रम से अखिल भारतीय प्रधान महासंगठन के बैनर तले कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी को देखते हुऐ, ऐंटी कोरोना टास्क फोर्स का स्थापना किया गया जो कि पुरे भारत वर्ष मे नर सेवा मे ऐंटी कोरोना टास्क फोर्स के एक -एक पदाधिकारी अपनी क्षमता से पुलिस, डॉक्टर ,सेना, सफाईकर्मी के साथ कंधे से कंधे मिलााकर चलने कि कसम खाई है, और जम्मूकाश्मीर से कन्या कुमारी तक संस्था के पदाधिकारी के द्वारा जो बनता है, जैसे बनता है, जिस हाल मे बनता, जनता को सेबा करने मे तत्पर रहते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *