पटना,  जिलाधिकारी, पटना कुमार रवि ने बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तय मापदंड के अनुसार, जिन कंटेनमेंट जोन से लगातार 4 हफ्ते से कोई नया मामला सामने नहीं आता है, उसे सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया जायेगा।
कुमार रवि ने बताया कि जिन कंटेनमेंट जोन से पिछले 28 दिनों से कोई भी मरीज सामने नहीं आया हैं, उन इलाकों को सेफ या सामान्य जोन में शामिल किया गया है और उन इलाकों को कोरोना फ्री इलाका घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के कंटेनमेंट जोन और डिकंटेनमेंट जोन के इलाकों की सूची को अपडेट किया गया है । इस अपडेट के मुताबिक राजधानी के डेढ़ दर्जन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, जबकि पहले से कंटेनमेंट जोन में शामिल 13 इलाकों को सामान्य श्रेणी में शामिल किया गया है। जिन इलाकों से कोई नया केस सामने नहीं आया है। उस इलाकों में
ग्राम शंभूकुडा ,पंचायत नवटी, थाना प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर, फुलवारी गुमटी बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर पटना, ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्रचेचौल थाना नौबतपुर अनुमंडल दानापुर, मीठा कुआं ,रोड भट्ठा पर धनौत ,थाना रूपसपुर दानापुर, आदर्श कॉलोनी पश्चिमी पटेल नगर रोड नंबर 5 पटना सदर, खगौल रोड, हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली खगौल रोड फुलवारी शरीफ, बीपीएससी ऑफिस के पीछे बेली रोड पटना, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी रोड संख्या वन E मकान संख्या 101 से रोड संख्या 1 मकान संख्या 36 तक, रोड नंबर 4 फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर, गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना, दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना, सुलतानगंज थाना बांकीपुर अंचल पटना नगर निगम, आलमगंज थाना, अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम, अनुमंडल पटना सिटी है और इन इलाकों को कोरोना फ्री जोन में शामिल किया गया है।
अपडेट के अनुसार, जिन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, वे इलाका है, इंद्रलोक नगर बाईपास थाना पटना सिटी, महाराजगंज राजपूताना गली अजीमाबाद अंचल पटना सिटी, रिकाबगंज, मालसलामी थाना अंचल नगर निगम पटना सिटी, फौजदारी कुआं, मालसलामी पटना सिटी, चाणक्य नगर, पटना सिटी, पाटलिपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम अनुमंडल पटना सदर, चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना, अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना, रोड नंबर 3 शिव नगर बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना, बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25), चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड राजीव नगर थाना के पास, जय हिंद कॉलोनी , रानीपुर फुलवारी शरीफ, अंतराघाट, जमाखारिज, दीघा पटना, एजी कॉलोनी पार्क के पास पटना, मछली गली राजा बाजार पटना, समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार पटना, रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास थाना कंकड़बाग पटना, सरकारी बोरिंग के पास , गांव के उत्तर पश्चिम, ग्राम बहुआरा, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक जिला पटना, पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर जिला पटना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed