राहिल सिद्दीकी /भागलपुर
भृष्टतम नीतियों एवम सृजन घोटाले के खिलाफ एक दिवसिय धरना – बुलो मंडल
आज सबौर प्रखंड मुख्यालय पर सबौर परखंड राष्ट्रीय जनता दल की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भ्रष्ट नीतियों एवं सृजन घोटाले के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल धरना में शामिल हुए ।सरकार विरोधी नीतियों एवं सबौर में बिहार का सबसे बड़ा २००० हज़ार करोड़ का सृजन घोटाला में गरीब एवं मजदूर लोगों के कुल रुपए सरकार के संरक्षण में घोटाला करने का प्रमाण पत्र दिया गया जिसके कारण आज हजारों महिलाएं अपने पैसे के लिए दर-दर की भीख मांग रही है जिले के सभी छात्र,छात्राओं की छात्रवृत्ति,ज़मीन अधिग्रहण,बुढ़ा बुढ़ी के पेंशन का रुपया आजतक नही मिला निकम्मी सरकार इन गरीब मजदूरों का पैसा के लिए कोई विचार नहीं करती है वहीं बिहार में मुजफ्फरपुर जैसे शर्मसार करने वाली घटनाएं बेटियों की आबरू से खेलने वाली सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगती और इस सरकार में लूट बलात्कार, हत्या ,डकैती खुलेआम हो रहे हैं दिन दोपहर में एके-47 से इंसानों के सीना छलनी कर दिए जा रहा हैं लेकिन यह निकम्मी गूंगी बहरी सरकार गहरीं नीद सो रहीं है और अपराधियों का के आगे हाथ जोड़कर विनती करती है कुछ दिन के लिए ऐसा अपराध नहीं करें । वहीं इस सरकार में अफसरशाही इतना बढ़ गया है कि किसी भी आम आदमी का कोई परेशानी सुनने वाला नहीं है अधिकारियों के द्वारा प्रखंड में पैसों के बिना ना तो जमीन का रसीद काटता है नाही मोटेशन होता है अगर कोई गरीब मजदूर आवाज भी अगर उठाया तो उसे प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है ऐसी निकम्मी भ्रष्ट सरकार के द्वारा बिहार में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है विद्यालय में शिक्षा का नामोनिशान मिट गया है चुनाव आने के पूर्व राममंदिर का याद आता है जोकि हिंदुस्तान में आपसी उन्माद फैलाकर कुर्सी का सत्ता हासिल करने के लिए हर हथकंडे अपनाए जाते हैं नरेंद्र मोदी के 5 साल उड़ने वाले हैं केंद्रीय शासन करते हुए लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले हिंदुस्तान के दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने की वादा किया था लेकिन वह वादा भी जुमला निकला । मौक़े पर राजद ज़िलाध्यक्ष डॉक्टर तिरुपति नाथ यादव,धरना को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार जनधार का अपमान का बदला जनता ले कर रहेंगीं , और केंद्र सरकार से भी आगामी लोकसभा चुनाव में किए गए वादों का हिसाब करेगी ,धरना की अध्यक्षता सबौर प्रखंड राजद अध्यक्ष सुमन्त यादव ने किया धरना में मुख्य रूप से ज़िला प्रभारी जाहिद अंसारी , संजय यादव , उप्प्रमुख बहुरन मंडल , मुखिया बीट्टू यादव , बिजय साह , जितेंद्र यादव , संजीत मुखिया , बिलास मंडल , गूड्डु यादव , इरसाद फ़तहपुरी , सुबोध मंडल , गौतम यादव सहित राजद के दर्जनो कार्यकर्ता एवम् प्रखंडवासी उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *