जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
रिर्पोट: राकेश कुमार
14 जुलाई 2022
पटना: शराबबंदी को लेकर लगातार सख्ती के बावजूद बिहार में तस्कर बाज आते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस का है। पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रीमियम ट्रेन में शुमार नई दिल्ली राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी शराब की खेप लाने का जरिया बन रही है। आज पटना जंक्शन पर विशेष जांच अभियान के दौरान तेजस राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को गेट संख्या चार से सुरक्षित पास करवाया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में जाते हुए देखा गया।
जब उस शख्स से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शंकर कुमार सिंह (उम्र 24), पिता का नाम उमेश कुमार सिंह और खुद को भोजपुर जिला का निवासी बताया। शकर कुमार सिंह के पास से 750 एमएल रॉयल स्टैग व्हिस्की का 35 बोतल बरामद किया गया।
इस मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि कुल 26.250 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। बरामद शराब की बोतल पर सेल इन दिल्ली ओनली लिखा हुआ मिला। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 396/22 धारा- 30 (ए) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया।