बिहार कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष श्री मति मंजूबाला पाठक ने लॉकडौन को 31 मई तक बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक क्वारनटिन सेंटर बनाये जाएं और उनमे सुविधाएं भी दी जाए।
बिहार में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण है।प्रदेश सरकार इसके लिए प्रवासी मजदूरों को दोषी नही ठहरा सकती।बार बार राज्य सरकार कोरोना मरीज़ों के साथ प्रवासी मजदूरों की संख्या अलग से बता रही है जैसे कि ये साबित करना चाह रही हो कि बढ़ती संख्या का कारण प्रवासी मजदूर ही है।टेस्टिंग को नाकाफी करार देते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी प्रदेश में टेस्ट काफी कम हो रहे है।पर इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने चाहिए।इसके अलावा जिन मज़दूरो को क्वारन्टीन कराया जा रहा है उनके लिए व्यवस्थाए चाक चौबंद की जाए।
पुलिस के जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर श्रीमती पाठक ने कहा कि हमारे पुलिस के जवानों का कोरोना पॉजिटिव हो जाना परेशान कर रहा है राज्य सरकार को उनके लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए।इसके अलावा उन्हें बीमा कवर भी मुहैया कराना चाहिए।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से श्रीमती पाठक राज्य सरकार पर हमलावर रही है और राज्य सरकार की नाकामियों पर खुल बोल रही है।श्रीमती पाठक का बाबू धाम ट्रस्ट लोगो के बीच जा कर समाज सेवा कार्य करता रहा है।