जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Reported by: टीम जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
24 अगस्त 2022

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती को लेकर चल रहे उग्र प्रदर्शन के दौरान बिहार
बिहार पुलिस द्वारा किए लाठीचार्ज के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसके बाद आज
पटना के जिलाधिकारी ने शहर के तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है। इन इलाकों में गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग के चिन्हित स्थल को छोड़कर अन्य जगहों पर धरना, प्रदर्शन एवं जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया गया है। लगाई गई धारा-144 अगले 3 दिनों तक प्रभावी रहेगी

बता दे कि बिहार में काफी लंबे समय से अभ्यर्थी सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की बहाली की मांग कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षक मोर्चा के बैनर तले 2019 के क्वालीफाई छात्र बीते 21 दिनों से गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को ये सभी अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे।

इसी दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया। पुलिस के बल प्रयोग में कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं हैं। बिहार पुलिस के इस लाठीचार्ज के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पीटा है। वहीं, प्रदर्शन के दौरान ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा।

Loading

You missed