खेलपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट : सिक्किम के खिलाफ बिहार के कप्तान प्रीतम ने किया राज

जनपथ न्यूज़ डेस्क
11 दिसंबर 2024

पटना: कप्तान प्रीतम राज (21 रन देकर 5 विकेट) की अगुआई में बिहार के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्किम टीम को पहली पारी में 134 रन पर रोक दिया।

कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोट्र्स ग्राउंड पर बुधवार यानी 11 दिसंबर से शुरू हुए इस तीन दिवसीय मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और सिक्किम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। सिक्किम का दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए लेकिन एक छोर को सलामी बल्लेबाज सुमन ने संभाले रखा। दूसरे विकेट के लिए अनुराग के साथ 21 और तीसरे विकेट के लिए साहिल के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंतत: सिक्किम की टीम 97.3 ओवर में 137 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

सिक्किम की ओर से सलामी बैटर सुमन ने 257 गेंद में 9 चौका की मदद से 60, अनुराग ने 15, साहिल ने 29 रन बनाये। सिक्किम के पांच बैटरों का खाता नहीं खुला।

बिहार की ओर से कप्तान प्रीतम राज ने 21 रन देकर 5, मोहित कुमार ने 18 रन देकर 2, आर्यन पटेल ने 19 रन देकर 1,अनिमेष राज ने 17 रन देकर 1, ओंकार कुमार ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये

Loading

Related Articles

Back to top button