राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में शातिर चोरों ने तीन दुकानों से की 10 लाख की चोरी और आराम से हुए फरार
Edited by: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
सितम्बर 4, 2021
पटना: राजधानी पटना में शातिर चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पटना में बंद घर और दुकान देखकर कर वो वहां धावा बोल दे रहे हैं और पुलिस की नजरों से बचते हुए चोरी करके बड़े आराम से फरार हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कंकड़बाग इलाके के पंच शिवमंदिर मेन रोड के पास हुआ है। चोरों ने पंच शिवमंदिर मेन रोड स्थित एसएस टावर नाम की बिल्डिंग में तीन दुकानों का शटर काट साढ़े तीन लाख नकद सहित करीब दस लाख का सामान चुरा लिया और बहुत ही आराम से निकल गए। इस एसएस टावर बिल्डिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के अलावा रेस्तरां और ग्रॉसरी की बड़ी दुकानें हैं। इन दुकानों से शातिर चोरों ने
बहुत इत्मीनान से रात में साढ़े तीन लाख से अधिक कैश समेत लाखों के सामान चुराया और और आराम से ले गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब बिल्डिंग के टाप फ्लोर पर खुले ग्रासरी दुकान के मैनेजर दुकान खोलने पहुंचे और देखा कि
शटर कटा हुआ है और ताला फेंका गया है। फिर वह दूसरे फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे तो देखा कि इन दोनों दुकानों का शटर कटा है। उन्होंने इसकी जानकारी इलेक्ट्रानिक शोरूम के मालिक किशन कुमार को दी। शोरूम मालिक किशन की मानें तो रात नौ बजे के बाद शोरूम बंद कर घर चले गए थे। सुबह ग्रासरी के मैनेजर ने फोन किया तो तब उन्हें जानकारी मिली कि शोरूम का शटर कटा हुआ है। चोरों ने शोरूम के काउंटर से तीन लाख नकद, एक लैपटाप, पांच टीवी, तीन एससी सहित करीब आठ लाख का सामान चुरा ले गए। साथ ही सीसी कैमरा का डीवीआर भी गायब है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *