कलवार सुरी एकता मंच के तत्वाधान में आज सहाय सदन कैंपस विद्यापति मार्ग में विश्व विख्यात इतिहासकार विद्वान बैरिस्टर डॉक्टर काशी प्रसाद जयसवाल जी की जयंती मनाई गई

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं एवं पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षत कलवार सूरी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री पी के चौधरी ने की
इस अवसर पर आज कलवार सूरी एकता मंच के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद माननीय राजनीति प्रसाद एवं विधायक समीर कुमार महासेठ ने की । कार्यालय अनिल जयसवाल के सौजन्य से व्यवस्था किया गया
कार्यक्रम में कलवार सूरी एकता मंच के संरक्षक पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद एवं विधायक समीर कुमार महासेठ जी को बनाया गया तथा साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिवशंकर विक्रांत तथा अनिल जयसवाल को भी बनाया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद दें कहा कि अब हम लोगों को एकजुट होने की जरूरत है तथा संगठन में सभी को समावेश कर बेटी रोटी का संबंध स्थापित करने की जरूरत है एवं सभी संगठन को आपस में मिलकर समावेश करना चाहिए
विधायक समीर कुमार महासेठ ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को धरातल पर उतारकर प्रदेश से प्रमंडल जिला प्रखंड स्तर तक विस्तार कर आपसी सहयोग के साथ हम लोगों को अपनी मांग को सरकार तक रखना है जरूरत पड़ी तो जिला प्रमंडल से प्रदेश तक अपनी आवाज को बुलंद रखते हुए आंदोलन का भी रूप अख्तियार करना पड़ेगा

प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने प्रस्ताव रखा कि कलवार सूरी को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए, डॉक्टर काशी प्रसाद जयसवाल जी को भारत रत्न मिले, पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद एवं पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ जी की पटना के किसी भी चौक पर आदम कद प्रतिमा लगाया जाए जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया जो सरकार के पास इस मांग को रखा जाएगा।
तथा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष आपस में सामूहिक विवाह कराया जाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली से शिशिर कुमार साह, युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार जयसवाल, इंजीनियर सुंदर साहू, नंदकिशोर पोद्दार, सुनील जायसवाल, श्रीमती मीरा जयसवाल, आइका के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रभारी जयकृष्ण भगत, उदय शंकर शाह, विशाल गप्पू राधेश्याम प्रसाद, राजीव रंजन, सुरेश चौधरी, राजनाथ जयसवाल, डॉक्टर काशी प्रसाद जयसवाल के पौत्र अनिल कुमार, अर्जुन चौधरी, कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल, मिथिलेश जयसवाल, अर्जुन पंजियार, मिंटू जयसवाल, मनीष कुमार, रामकुमार, आशीष जैस्वाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed