पटना के इन छात्रों ने स्लम के बच्चों के साथ मनाई दीपावली, कहा- खुशियां बांटने में है असली मजा

हिंदुओं के एक और त्योहार दीपावली का आगाज हो चुका है। इस मौके पर देश भर के लोग उत्साहित हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना के कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने-पराए का फर्क मिटाते हुए स्लम के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। दरअसल, कुछ छात्र-छात्राओं के एक समूह ने पटना के कंकड़बाग स्थित झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के बीच दीया, मिठाई आदि का वितरण किया। इस मौके पर प्रिया रंजन, अंकित कुमार, राजीव रंजन, प्रियांका रंजन, विशाल आदि मौजूद थे। इन्होंने बच्चों के साथ रंगोली बनाई और खुशियां बांटी। इन युवाओं की यह पहल स्वागत योग्य है।


मौके पर मौजूद प्रिया और उनके दोस्तों ने कहा, ” हमने स्लम के बच्चों के साथ शांतिपूर्ण रूप से दीपावली मनाई। जरूरी नहीं कि खुशियां बड़ी-बड़ी चीजों में ही ढूंढी जाए, छोटी छोटी खुशियों को बांट कर ही जीने में असली मजा है। इसलिए हमने अपनी खुशियां इन बच्चों के साथ बांटी।” प्रिया ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर ऐसा लगा मानो हमने सफल रूप से दीपावली मनाई। आखिरकार, यह सभी पर्व हमें आपस में भाईचारा रखने का संदेश देता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *