तेजप्रताप और तेजस्वी में पोस्टर वॉर जारी, पार्टी दफ्तर से तेजप्रताप का पोस्टर हटा, तेजस्वी को मिली जगह
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 11, 2021
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की बीच फिर से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। दोनो भाइयों के बीच दो दिनों से पोस्टर वॉर चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले रविवार को पार्टी दफ्तर में लगे पोस्टर में तेजप्रताप की फोटो दिख रही थी लेकिन सोमवार को इसे हटाकर तेजस्वी की पोस्टर लगा दी गई। अब इस नए पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी की फोटो तो है लेकिन तेजप्रताप यादव गायब हैं।
बताते चले कि दो महीने पहले यानि 11 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर लगाए गए पोस्टरों से तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब थी। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं यह पोस्टर की आड़ में राजनीतिक बदला तो नहीं? जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप पोस्टर में जगह न मिलने से खासे नाराज थे और यह नाराजगी मंच पर भी दिखी।
90 total views, 3 views today