जनपथ न्यूज़ डेस्क
28 फरवरी 2025

मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत की और अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने फिलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन उनकी बातों से साफ संकेत मिला कि वे भविष्य में राजनीति में कदम रख सकते हैं।

शिवदीप लांडे ने ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में काम करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे और किसी भी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा,”मैंने खाकी वर्दी छोड़ दी है, लेकिन अंदर से मैं अभी भी खाकी में हूं। बिहार की दशा और दिशा सुधारने के लिए निकला हूं।”

लांडे ने कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि बिहार का विकास क्यों नहीं हो रहा? उन्होंने स्पष्ट किया कि वह युवाओं के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे और उनके विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा “बिहार के युवा देशभर में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि बिहार का भी विकास हो। मैं युवाओं के बीच जाकर काम करूंगा।”


शिवदीप लांडे ने कहा “बिहार के युवा देशभर में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि बिहार का भी विकास हो। मैं युवाओं के बीच जाकर काम करूंगा।” भले ही शिवदीप लांडे ने अभी राजनीति में आने से इनकार किया हो, लेकिन उनकी बातों से यह साफ झलकता है कि वे बिहार के बदलाव की दिशा में कोई बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।

Loading

You missed