बंद हो गया पटना का मीठापुर बस स्टैंड, गाड़ी पकड़ने के लिए अब यात्रियों को जाना होगा आईएसबीटी, रामचक बैरिया………
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 1, 2021
पटना: मीठापुर बस स्टैंड आज से बंद हो गया है। यात्रियों को बस पकड़ने के लिए अब मीठापुर की जगह नए और आधुनिक बस स्टैंड, आईएसबीटी जाना होगा। सरकार ने बाईपास रोड पर ही थोड़ा और पूरब की ओर पटना-गया बाईपास रोड में रामचक बैरिया के पास नया और आधुनिक बस स्टैंड को तैयार किया है। बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से हर दिन करीब तीन हजार बसों की आवाजाही होगी। पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था लेकिन यहां से परिचालन अब शुरू हो सका है।
इस बस स्टैंड में सुरक्षा, यात्री प्रतीक्षालय, बस के आगमन और प्रस्थान के लिए प्लेटफॉर्म और अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शनिवार से मीठापुर बस पड़ाव से बसों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया। मीठापुर बस स्टैंड को नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि मीठापुर बस स्टैंड से बेहतर एवं आधुनिक सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर मुहैया कराई गई है। मीठापुर बस स्टैंड आठ एकड़ में है, जबकि आईएसबीटी 25 एकड़ में है। इसमें 10 एकड़ में भवन का निर्माण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। करीब 11 एकड़ में बसों की पार्किंग की व्यवस्था है।
शनिवार दोपहर बाद से ही बसों को मीठापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल भेजा जाने लगा और नए स्टैंड से ही परिचालन किया गया, शाम तक राज्य के विभिन्न जिलों के नए स्टैंड से 1,320 बसों की आवाजाही हुई।

 345 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *