जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
19 नवम्बर 2022

पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गई है और जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं। जहां कुल 24395 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा। बता दे कि पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में छात्रों में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह नजर आ रहा। पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

बता दे कि इस बार पीयू छात्र संघ चुनाव में छात्राओं की अहम भूमिका मानी जा रही। पटना यूनिवर्सिटी में करीब 50 से 55 फीसदी संख्या छात्राओं की है और इसमें पटना वीमेंस और मगध महिला जैसे अहम गर्ल्स कॉलेज हैं।

पटना यूनिवर्सिटी में मतदान को लेकर पटना वीमेंस कॉलेज में 7 बूथ, मगध महिला कॉलेज में 8 बूथ, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में 1 बूथ, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 1 बूथ, पटना कॉलेज में 5 बूथ, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 1 बूथ, पटना लॉ कॉलेज में 1 बूथ, पटना साइंस कॉलेज में 4 बूथ, वाणिज्य महाविद्यालय में 4 बूथ, बीएन कॉलेज में 7 बूथ, पीजी सोशल साइंस में 5 बूथ, पीजी साइंस में 3 बूथ, पीजी कॉमर्स, एजुकेशन और लॉ में 2 बूथ और मानविकी में 2 बूथ बनाए गए हैं।

पटना वीमेंस कॉलेज में 5355, मगध महिला में 3488, बीएन कॉलेज में 3209 वोटर, पटना कॉलेज में 2452, पीजी सोशल साइंस में 2243, वाणिज्य महाविद्यालय में 2008, पटना साइंस कॉलेज में 1863, पीजी साइंस में 1288, मानविकी में 989 वोटर्स, पीजी कॉमर्स, एजुकेशन और लॉ में कुल 561 वोटर्स, पटना लॉ कॉलेज में 387, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में 221, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 199, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 192 मतदाता है। इसके साथ ही सभी कॉलेज को मिला कर इस बार के चुनाव में कुल 24395 वोटर्स है।

बता दे कि इस बार कॉलेज काउंसिलर और फैकल्टी मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा और रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है।

 381 total views,  3 views today