जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क
22 जनवरी 2025
पटना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर,पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में मंगलवार यानी 21 जनवरी को आयोजित एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का खिताब सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन और प्रेमलता स्मृति इलेवन ने जीता।
पुरुष वर्ग के मुकाबले में सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन में नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति इलेवन को 6-4 जबकि महिला वर्ग के मैच में प्रेमलता पांडेय स्मृति इलेवन ने कमला देवी स्मृति इलेवन को 11-8 से हराया।

पुरुष वर्ग में सौरभ, अगस्त्या, अंकित, गौरव, आर्यन, आदित्य यादव, सुजल, मोनू, वसीम और केडी और महिला वर्ग में रुपा, श्रेया, अनुष्का, आरोही, जागृति, वर्षा, दीपा और स्नेहा ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार थे।

मैच का उद्घाटन समाजसेवी कन्हैया यादव और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र परिषद के सचिव संजीव यादव, वाल्डविन एकेडमी की प्रशासक प्रियंका सिन्हा, पूर्व खिलाड़ी रणधीर कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य पप्पू वर्मा, प्रांत सह मंत्री शशि कुमार, विक्की कुमार, मोनालिसा घोष,आयुष पटेल, रंजन कुमार, रीता चौरसिया इत्यादि समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। हरिओम दिनकर ने धन्यवाद व्यक्त किया।