जनपथ न्यूज़
30 मार्च 2025
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। उनका दौरा इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद खास माना जा रहा है। बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने अमित शाह के सामने गठबंधन से जुड़े रहने का भरोसा दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब गलती नहीं होगी। पहले एक-दो बार गड़बड़ हो गई थी। अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, आपके साथ ही रहेंगे।
केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह कल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। रविवार को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं? शाम होने के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। पहले हिंदु-मुस्लिम का झगड़ा होता था। बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। सरकार के लोग ही गलत काम करते थे। लोगों के इलाज के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। हमसे गलती हुई, दो बार हम उन लोगों के साथ चले गए। हमने अब तय कर लिया है कि अब गलती नहीं होगी। हमारी पार्टी के लोगों ने ही हमें इधर-उधर कर दिया था। अमित शाह के सामने नीतीश ने भरोसा दिया कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।
पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट