जनपथ न्यूज़ डेस्क
2 अप्रैल 2025
पटना: बिहार की लाइफलाइन माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम लगा हुआ है। वैसे तो अक्सर कई बार महात्मा गांधी सेतु पर लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है लेकिन आज सुबह महात्मा गांधी सेतु पर एक भयानक सड़क दुर्घटना होने के बाद से भीषण जाम का लग गया है. बताया जा रहा है कि दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण पुल पर घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है जिससे हजारों यात्री फंस गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पटना हाजीपुर मार्ग पर भीषण जाम लग गया है.
चिलचिलाती धूप में सेतु पर गाड़ी में फंसे लोग हैरान-परेशान हैं. इस जाम का असर न केवल गांधी सेतु पर बल्कि नेशनल हाईवे 30 और ओल्ड बायपास पर भी देखने को मिल रहा है. ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार हाजीपुर की ओर पाया नंबर दो के पास दो ट्रक तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक सड़क पर ही अटक गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हादसे के बाद कुछ ही देर में पुल पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया. घटना के बाद बड़े क्रेन की मदद से ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस पुल पर से ट्रकों को हटाने में लगे हुए हैं. लेकिन, जाम की समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है.
इस जाम की वजह से हजारों गाड़ियां फंसी हुई है जिसमें ट्रक, बस, कार समेत अन्य छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं. ओल्ड बाइपास, एनएच-30 और पटना बाइपास रोड पर भी भारी भीड़ लग गई. पटना से कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं. यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं.
महात्मा गांधी सेतु पर लगे महाजाम की वजह से हाजीपुर जाने वाला लेन पूरी तरह से बंद हो चुका है. इसकी वजह से यहां ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है. बहरहाल महात्मा गांधी सेतु से जाम हटवाने की तमामा कोशिशें नाकाम रही है। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू करने के प्रयास में जुटे हैं.