अविश्वास प्रस्ताव में मीरा देवी नहीं जुटा सकी अपने लिए समर्थन, डिप्टी मेयर को गंवानी पड़ी अपनी कुर्सी

पटना की डिप्टी मेयर मीरा देवी की कुर्सी शुक्रवार को चली गई। अपने दावे से उलट जादुई आंकड़े को उनका गुट छू न सका। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 मत पड़े, जबकि विपक्ष में केवल दो वोट दिए गए। 14 मत रद कर दिए गए। बांकीपुर अंचल सभागार में हुई विशेष बैठक में कुल 54 पार्षतों ने अपने मतों का प्रयोग किया। इस दौरान वार्ड 28 के विनय कुमार पप्पू और वार्ड 39 की अर्चना राय ने वहिष्कार किया।

दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद विनय कुमार पप्पू को डिप्टी मेयर की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। अब चौथे साल में मीरा देवी को कुर्सी गंवानी पड़ी है। इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे से बांकीपुर अंचल के सभागार में विशेष बैठक हुई। प्रस्ताव पर चर्चा हुई। आरोपों का जवाब डिप्टी मेयर मीरा देवी ने दिया। उसके बाद मतदान कराया गया, जिसमें मीरा की कुर्सी चली गई।

अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक को लेकर बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार के 100 मीटर की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने धारा 144 लागू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह 7.00 बजे से विशेष बैठक समाप्त होने तक धारा 144 लागू रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष बैठक हुई। वहां कार्यरत निगम कर्मियों पर यह धारा लागू नहीं रही।

 174 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *