एलजेपी नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी में आने का दिया न्यौता
Reported By: न्यूज डेस्क
Edited By: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज, सितंबर 9, 2021
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने बुधवार को राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की और अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आने का न्योता दिया।
पटना में राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने चिराग से हुई मुलाकात की चार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और लिखा है, “लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।”
इससे पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने कहा था कि अपने पिता और दलित नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर 12 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं को न्योता दिया है।
चिराग ने इस समारोह के लिए 10 हजार निमंत्रण कार्ड छपवाए हैं। माना जा रहा है कि इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे।
96 total views, 3 views today