जनपथ न्यूज़ डेस्क/दिल्ली
26 नवंबर 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में 22 दिसंबर 2024 को लेट्स इंस्पायरबिहारी वेल्फेयर सोसाईटी और मां कौशल्या देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बिहार(LIB) के अंतर्गत निर्धारित बिहार @ 2047 विजन कॉन्क्लेव (सीजन 2) के सफल आयोजन तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रह रहे मूल बिहारवासियों के मध्य अभियान के सशक्तिकरण के उद्देश्य से दिल्ली- एनसीआर के अध्याय के कोर टीम का बैठक बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी और मां कौशल्या देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय कार्यालय सुल्तानपुर, नई दिल्ली में 24 नवंबर 2024 दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया गया।

संजय भाई बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी(BWS) के माध्यम से जहाँ बिहार- वहाँ विकास का अभियान जन जन तक पहुचा रहे है और बिहारवासियों को जागरूक कर रहे है संजय भाई कहना है जहाँ भी बिहार नके लोग रहते वहाँ विकास की गति तेज होती है ।

इस बैठक में सम्मिलित हुए बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई, राष्ट्रीय महासचिव डॉ रंजीत कुमार , मां कौशल्या देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एल गुप्ता, बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, अपर्णा सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, (LIB)के दिल्ली प्रभारी इंद्रमोहन यादव , राजेश कश्यप, नित्यानंद उपाध्यक्ष, रूपम कुमारी, ई मनोज कुमार,उदय यादव ,दीपक कुमार, विपिन मंडल दयाशंकर दस, अश्वनी कुमार, अंकित कुमार,प्रशांत गुप्ता, राहुल कुमार, डॉ राकेश कुमार, कुंज बिहारी, गिरेन्द्र पंडित, अमन मिश्रा, आकाश मिश्रा, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, डॉ अशोक राय, राजीव चंद्रवंशी, विशाल किशोर, नवीन कुमार, अजित कुमार, सुनीता देवी , नवीन सिंह, नारायण हरि, बिट्टू मंडल, अतीकुर्रहमान, आदि
दिल्ली से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Loading

You missed