खिदमत से ही मिलता है खुदा : सैयद हसन

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
10 दिसंबर 2022

भागलपुर : कड़ाके की ठंड को देखते हुए शुक्रवार को सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 व खानकाह-ए-पीर-शाह दमड़िया शाहमार्केट खलीफाबाग द्वारा गरीब, असहाय और नादार लोगों के बीच 1000 कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के मोत्तवल्ली सह खानकाह-ए-पीर दमड़िया के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने बताया कि सेवा से खुदा की रजा और मोहब्बत प्राप्त होती है। यह वक्त लोगों की मदद करने का है। उन्होंने बताया कि अब ठंड ने दस्तक दे दी है, इसलिए हमें चाहिए कि ऊपर वाले ने जिन लोगों को दौलत से नवाजा है; वह इस ठंड की आमद पर असहाय लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खिदमत और लोगों की सेवा से खुदा की रजा और रहमत प्राप्त होती है और अल्लाह गरीबों की मदद करने पर माल व दौलत में बरकत (लाभ) अता करता है।

सैयद फखरे हसन ने कहा कि मानवता की सेवा करने से उपर वाला दिलों को शकून अता फरमाता है। उन्होंने कहा कि सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 का हमेशा से यह काम रहा है कि वह हर वर्ग, धर्म और जाति के गरीब, नादार और मफलकुल हाल लोगों की सेवा में लगा रहता है। उन्होंने अपने संदेश में मालदारों व समाजसेवियों से गुजारिश किया कि समाज सेवा के लिए वे आगे आएं और गरीब और असहाय लोगों की हर संभव मदद करें, जिससे अल्लाह खुश होकर उन्हें और बरकतों से नवाजेगा। इस मौके पर खानकाह-ए- पीर शाह दमड़िया के दर्जनों सदस्य ग मौजूद थे।

Loading

You missed