जुर्मदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली आज फिर हुई शर्मसार, नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर और पत्‍थर से कुचलकर की हत्या

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
29 मई 2023

दिल्ली: दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पहले श्रद्धा, उसके बाद अंजलि और अब तो हैवानियत की सारी हदें पार हो गई हैं। दिल्ली के शाहाबाद डेयरी के पास बीच सड़क पर नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोद कर सनसनीखेज हत्या कर दी गई। दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में साहिल ने एक नाबालिग लड़की साक्षी की चाकुओं से 21 बार वार कर पत्थर से कुचलकर निर्ममता से हत्या कर दी। बताते चेक कि लोग देखते रहे और साहिल चाकू से साक्षी पर लगातार वार करता रहा। बता दे कि साहिल ने पहले साक्षी को चाकू से 21 बार गोदा और फिर पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दी।

साहिल की उस हैवानियत पर सवाल ये भी है कि क्या हम एक समाज के रूप में मर चुके हैं?आस-पास के लोग अगर दौड़कर एक साथ पकड़ते तो शायद हैवान के हाथों से लड़की बच जाती लेकिन लोग अनदेखा कर धटना स्थल से निकलते रहे।

Loading

Related Articles

Back to top button