बिहार में अब बसों से सफर करना हुआ महंगा, प्राइवेट और सरकारी बसों का बढ़ेगा किराया
Edited by: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज/सितंबर 19, 2021
पटना: बिहार में अब बसों में यात्रा करना महंगा हो सकता है क्योंकि बिहार में प्राइवेट और सरकारी बसों के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है। पेट्रोल-डीजल के कीमत में वृद्धि और बस संचालकों की मांग को देखते हुए परिवहन विभाग ने निजी व सरकारी बसों का संशोधित किराया निर्धारित कर दिया है। किराये की नयी दरों को अगले माह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से अंतिम मुहर लगने के बाद लागू किया जायेगा।
नये आदेश के तहत साधारण बस सेवा के लिए 1.50 रुपया प्रति किलोमीटर, डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किमी, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये प्रति किमी और वाल्वो व मर्सिडीज बसों के लिए 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से नया किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सिटी बस सेवा के लिए पहले चार किलोमीटर के लिए 1.60 रुपये प्रति किमी और इसके बाद प्रत्येक दो किलोमीटर
पर 1.50 रुपये की दर से किराया लेने का प्रस्ताव है।
परिवहन विभाग ने लंबी दूरी की बसों में 101 से 250 किमी की दूरी तक बेसिक किराया दर के आधार पर निर्धारित किराये में 20
प्रतिशत और 251 किमी से ज्यादा दूरी के लिए निर्धारित किराये में 30 प्रतिशत की कमी लाते हुए किराया निर्धारित करने को कहा है।
परिवहन विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार प्वाइंट टू प्वाइंट किराया निर्धारित करेंगे, नगर बस सेवा के लिए प्रथम स्टेज चार किमी का और अगला प्रत्येक स्टेज दो किमी का होगा। बताते चले कि अगर कोई भी निर्धारित दरों से अधिक भाड़ा वसूलेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी।
90 total views, 3 views today