जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: डॉ. रंजीत कुमार/दिल्ली
Edited by: राकेश कुमार
www. janpathnews.com
4 दिसंबर 2022

दिल्ली: आरएस स्टार प्रोडक्शन ग्रुप, अशोक बंसल ट्रस्ट, फैशन रनवे नाइट 2022 सत्र-4 तथा
मिस्टर/मिस/मिसेज गोल्ड आइकॉनिक सुपर मॉडल दिल्ली 2022 तथा गोल्ड आइकोनिक एक्सीलेंस अवार्ड 2022 शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन व दीप प्रज्वलित कर की गई। आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथि पुरस्कार मुख्य अतिथि राजिंदर कपूर सीनियर चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा अध्यक्ष
मुख्य अतिथि पुष्पा शर्मा जांगिड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा
सम्मानित किया गया। आरएस स्टार प्रोडक्शन की संस्थापक गीता शर्मा दिल्ली का जाना-पहचाना नाम हैं, जो कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि और ज्यूरी सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर जा चुकी हैं। गीता शर्मा ने यंग मॉडल्स को मौका देने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया था।
इस फैशन शो के पुरुष/महिला वर्ग में विजेता पुरुष विजेता हैप्पी फर्स्ट रनर अप यूराज, सेकेंड रनर अप पृथ्वी रहे। महिला वर्ग में भी यही बात तो महिला विजेता सिल्विया रॉबिन्सन, फर्स्ट रनर अप – वैष्णवी सैनी, द्वितीय उपविजेता साना, थर्ड रनर अप आफरीन शेख जीतीं। ज्योति सेठी फैशन शो की शो स्टॉपर रहीं। कोरियोग्राफर तुषार और अश्विनी, शो मैनेजमेंट रोहन, आयुष पवन कुमार, एंकर अनामिका रनवे फैशन नाइट शो
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज अर्पिता यादव को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मशहूर हस्तियों की बात करें तो सुनीता रेशम फाउंडर और जय काबरा, जुनैद अली खान, मलिका मेगन
सेलिब्रिटी अतिथि तरुण कुमार निमेश, अनिल अरोड़ा, सेलिब्रिटी गेस्ट अशोक कोठारी। अध्यक्ष सेलिब्रिटी अतिथि है।
कार्यक्रम में ग्रैंड ज्यूरी के रूप में अर्पिता यादव ना शो के जजमेंट किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि R.P हंस पवन गेरा, अरशद ज़की, प्रिया, डॉ. रंजीत राजेश चौहान पवन कुमार जुनेजा उपस्थित थे।

फैशन रनवे नाइट 2022 सत्र-4 डिज़ाइनर अवार्ड पूजे अहमदाबाद ने रनवे एक्सक्लूसिव कलेक्शन ने जीता। वाशिम स्टाइलिश ने रनवे किड्स कलेक्शन के लिए बेस्ट स्टाइलिश सेलिब्रिटी डिज़ाइनर अवार्ड जीता। सलमान और समीर ने एक्सक्लूसिव कलेक्शन के लिए बेस्ट डिज़ाइनर अवार्ड भी जीता। लैक्मे एकेडमी की स्पेशल मेकअप टीम में आकर स्वाति को बेस्ट मेकओवर आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला।

50 से अधिक मॉडलों द्वारा 200 से अधिक ड्रेस संग्रह प्रस्तुत किए गए, और 50 से अधिक मेकअप कलाकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, और इस कार्यक्रम को कई सम्मानित मीडिया संगठनों द्वारा कवरेज मिला। कार्यक्रम में दीपक गुप्ता व अशोक कोठारी के द्वारा कई सम्मानित सदस्यों द्वारा गिफ्ट स्पॉन्सरशिप भी की गई, जिससे आयोजकों व मॉडल्स का मनोबल बढ़ा। कार्यक्रम की संचालिका गीता शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Loading