जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: जितेन्द्र कुमार सिन्हा/पटना
Edited by: राकेश कुमार
4 दिसम्बर 2022

पटना: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर बिहार प्रदेश एवं पटना जिला जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस) की ओर से पटना स्थित राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल (बांस घाट) पर शनिवार को दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। खास बात यह है कि एक दिन पूर्व इसी समाधि स्थल पर जीकेसी ने साफ- सफाई अभियान चलाया था। उक्त जानकारी जीकेसी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान ने दी।

उन्होंने बताया कि समाधि स्थल, सीढियों और उसके आंतरिक हिस्से में 151 दीप प्रज्वलित कर जीकेसीयन ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक और पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद ने तैयार की थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबों के लिए यह गौरव की बात है कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद बिहार से थे और चित्रांश थे। उन्होंने बताया कि जीकेसी की ओर से बिहार सरकार को एक पत्र लिखा जायेगा और पत्र में समाधि स्थल पर जन सुविधाओं के साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी सुविधाएं सुलभ कराने का अनुरोध होगा।

पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सादा जीवन और देश भक्ति, कर्तव्य निष्ठा उनमें कूट कूट कर भरी हुई थी।

उक्त अवसर पर पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, संगठन मंत्री कैप्टन रनेश रोशन, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सिन्हा संजू, राष्ट्रीय सचिव दीप श्रेष्ठ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) रश्मि सिन्हा, पटना मेयर प्रत्याशी विनीता कुमारी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ जयपुरिया,
राजेश कुमार डब्लू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, प्रवक्ता मुकेश महान, अनिल कुमार, शैलेश कुमार बंटी, बलिराम श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार एवं दिवाकर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Loading

You missed