जनपथ न्यूज़ डेस्क
25 जनवरी 2025

पटना: बिहार के शिक्षा विभाग में चल रहे लगातार बदलाव के बीच एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है. अगर आपको भी अपने आस-पास के स्कूलों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, वेंडर, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय सहित शिक्षा विभाग से जुड़ी किसी भी काम या योजनाओं में गड़बड़ी दिखाई देती हो तो आप शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर या फिर सीधे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के मोबाइल नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग शिकायतों के लिए अपर मुख्य सचिव के 05 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अगर शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी किसी भी शिक्षक या स्टूडेंट्स से कोई काम करवाने को लेकर अवैध राशि वसूलने की कोशिश करता है तो जारी नंबर पर इसकी भी शिकायत कर सकते हैं.

नंबर और शिकायत के प्रकार विद्यालय में भवन या कमरों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता, बेंच डेस्क से संबंधित शिकायत, अलग-अलग शौचालय, पेयजल की सुविधा, बिजली या इसके उपकरणों से संबंधित, चहारदीवारी, विद्यालय का समय से नहीं खुलना, टाइम टेबल के अनुसार विद्यालय का संचालन, कंप्यूटर लैब, अन्य लैब, पैरेंट टीचर मीटिंग, खेल सामग्री, शिक्षकों का समय पर स्कूल नहीं आना, शिक्षकों द्वारा क्लास नहीं लेना, किसी राजनीति दल के बारे में प्रचार प्रसार, निजी ट्यूशन या कोचिंग संस्थान, चलाना, मिड डे मील की शिकायत सहित स्कूलों में हो रही किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206201 या टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं. यह कॉल कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

अगर शिक्षकों के स्थापना से संबंधित कोई मामला हो जैसे वेतन से जुड़े मामले, रिटायरमेंट से जुड़े भुगतान, छुट्टी को लेकर कोई शिकायत सहित कोई भी मामला हो तो सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206202 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं

Loading

You missed