जनपथ न्यूज़ :- पटना, राजधानी के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बी. बी.भारती सहित फोर्ड अस्पताल के सभी चिकित्सक कोरोना महामारी में जनता की सेवा में जुटे हैं।
चिकित्सकों के इस जज्बे को जनपथ न्यूज़ नमन करता है। डॉ भारती 1990 से लगातार चिकित्सा सेवा से जुड़ लोगों की सेवा कर रहें है। फिलवक्त डॉ भारती पटना बायपास स्थित फोर्ड अस्पताल में कार्यरत हैं।
जनपथ न्यूज़ से विशेष बातचीत में डॉ बी. बी.भारती ने कहा कि आज रात नो बजे पूरा देश पहली बार अप्रैल के महीने में दीपावली मनाएगा।
अप्रैल की दीवाली से भारत से कोरोना भागेगा।उन्होंने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म में कही गई बातें बिज्ञान से जुड़ी है।
जब देश की एक सौ तीस करोड़ जनता दीया जलायेगी तो उससे निकलने वाली रोशनी से खतरनाक वायरस बहुत हद तक नष्ट होगी।वातावरण में नई ऊर्जा का संचार होगा। लोगों में एक जुटता का भाव आयेगा। जिसे हम कोरोना महामारी से डट के लड़ सकते है।
डॉ भारती ने लोगों से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए गाइडलाइन का सत-सत पालन करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बी.पी व हार्ट मरीजों को विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।ऐसे मरीजों की साफ-सफाई, सामाजिक दूरी, खान ,पान में संयम बरतना चाहिए।डॉ भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश के बैज्ञानिक कोरोना के वेक्सीन बनाने में जुटे है। वेक्सीन तैयार हो जाने के बाद इस वायरस को मारा जा सकता है।
डॉ भारती ने कहा कि बाय पास स्थित फोर्ड अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत व मुख्यमंत्री फंड से गरीब मरीजो का इलाज किया जाता है। इस अस्पताल में सभी विभाग के अनुभवी व नामी गिरामी चिकित्सक कार्यरत हैं।