जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
रिर्पोट: राकेश कुमार
15 जून 2022
पटना: बिहार सरकार ने प्रारंभिक शिक्षको की नियुक्ति के लिए होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसे खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से ही यहां पर शिक्षकों की बहाली होगी। शिक्षा विभाग ने खुद आधिकारिक पत्र के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने फैसले से अवगत कराया है। शिक्षा विभाग ने तर्क दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से नियमित रूप से सीटीईटी कराई जा रही है, इसलिए यहां पर टीईटी करने की जरूरत नहीं है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सचिव को लिखे पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल सीटीईटी आयोजित होती है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की ओर से टीईटी अलग से कराने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने यह पत्र टि्वटर पर डाला है। जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि भविष्य में विभाग की ओर से आवश्यकता होने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किए जाने पर विचार कर निर्णय लिया जा सकेगा।
60 total views, 3 views today